Bhind : युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला का 27 दिसम्बर को आयोजन | The State Halchal News




भिंड| मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला शासकीय संभागीय आईटीआई भिण्ड में 27 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जाऐगा।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ केयर ग्वालियर, शिव शक्ति बायोटेक गुजरात, भारतीय जीवन बीमा निगम भिण्ड, चेक मेट सिक्योरिटी, जमुना आटो पार्टस मालनपुर, नौकरी फाई डाट कोम भिण्ड, एक्सिस बैंक गुडगाव एवं रिलायस जियो प्रा. लि. ग्वालियर की कंपनी भाग लेंगी।
बेरोजगार युवक /युवतियां मेले में शैक्षिक योग्यता 10वी, 12वी एवं स्नातक पुरूष एवं महिला आयु 18 से 35 वर्ष तक अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। उन्होंने कहा कि यदि आप मेले में भाग लेना चाहते है तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ एवं बायोडाटा सहित 27 दिसम्बर 2024 को प्रातः11 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमो एवं कंपनियों के शर्तो अनुसार की जाएगी। प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित होने वाले प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ