भांडेर-:कायस्थ बंधु समिति घर जाकर परिवारो को दे रही है चित्रगुप्त सम्मान भांडेर कायस्थ समाज को दहेज एवम मांसाहार मुक्त बनाने को लेकर पिछले चार साल से महा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की नीतियां से प्रभावित होकर कायस्थ समाज ही नही बल्कि अन्य समाज के लोग भी बढ चढ कर समर्थन कर रहे हैं। इसी उददेश्य को लेकर सोमवार को वार्ड चार मे अभियान समर्थक श्रीमति कान्ति,सत्य कुमार श्रीवास्तव के निवास पर चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। कायस्थ बंधु समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने परिवार के सभी सदस्यों को महा अभियान मे शामिल होने पर पीले गमछे पहनाकर सम्मान मे प्रशस्ति पत्र के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त जी की तस्वीर भेट की।इस शुभ अवसर पर परिवार के वरिष्ट सदस्यों ने भविष्य मे अपने बेटा बेटियो का विवाह बिन दहेज माँग के साथ साथ मांसाहार और नशा मुक्त परिवारो से करने का संकल्प भी लिया है। समिति के गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि यह महा अभियान भोपाल सहित अन्य जिलो मे समर्थको के सहयोग से हर हफ्ते किये जा रहे हैं।भाणडेर सहित सम्पूर्ण दतिया जिले से सौ के लगभग कायस्थ परिवार अभियान से जुड़ चुके है। यह सम्मान मुख्य रूप से कांती श्रीवास्तव,ऊषा श्री वास्तव, सत्य कुमार श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव सहित को दिया गया है
संवाददाता - प्रीति श्रीवास्तव भांडेर, जिला दतिया (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ