देवरी। निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया।


देवरीकलां । सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा एक दिवसीय आयोजन किया गया । जिसमे आँखों की समस्त प्रकार की जांचे निःशुल्क गई। किन्नर गोलू नायक हाजी की बाखर में मदीना मस्जिद के पास केम्प लगाया गया। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डाक्टरों के द्वारा निःशुल्क आँखों की जांच के लिए लोग पहुंचे,175 मरीजों की जाँच की गई जिसमें 16 मरीजों को आपरेशन के लिए बस द्वारा चित्रकूट भेजा गया । आयोजक राष्ट्रीय विकलांग पार्टी, किन्नर मोर्चा रास्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर गोलू नायक हाजी समाज सेवी ने कहाँ की मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा यह सभी के लिए करनी चाहिए। आगे भी गरीब, बेसहारा,असहाय लोगों की मदद की जा जाएगी। शिविर में मोती गौंड जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, कुलदीप नामदेव, अमित राजपूत, विक्की रैकवार, बंटी आठिया, सपन सोनी,किन्नर संध्या जी सहित नगरवासी मौजूद थे।


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ