गौरझामर/नाहर मऊ। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया

देवरी विधानसभा के केसली विकासखंड ग्राम पंचायत नाहरमऊ में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर के मुख्य आथित्य में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना पेंशन ,राशन पर्ची ,आवास की किस्तों , समग्र आई डी प्रथक करने ,नहरों के माध्यम से किसानों को पानी सुनिश्चित करने ,गरीबी रेखा में नाम जोड़ने ,मार्गों के निर्माण ,आगनवाड़ी भवन निर्माण में प्रगति लाने,किसान सम्मान निधि पाने सहित कई विषयों के प्रकरण आए जिन्हे निराकरण हेतु नोडल अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।मुख्यमंत्री की मंशा लोगों तक सरकार पहुंचे और सरकार का अंत्योदय मिशन अंतिम पंती में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो मील का पत्थर साबित होगी ।कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश दुबे,स्थानीय सरपंच मुकेश यादव,नरेश अब्ष्ठी ,पंडितमहेश दुबे ,लालीतराम साहू,लालू कुर्मी सहित स्थानीय जनमानस माताएं बहनें शामिल रहे।
अधिकारियों में नोडल अधिकारी श्री मति अचला जैन बीएमओ,अमन चौधरी पंचायत इंस्पेक्टर,विकास अहिरवार ,एएनएम, सी एच ओ ,कृषि विस्तार अधिकारी,उद्यानिकी अधिकारी ,महिला बाल विकास सुपरवाइजर ,सहित सभी विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर 


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ