संवाददाता : प्रीति श्रीवास्तव
भांडेर| मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के तत्वाधान में जनपद पंचायत भांडेर के ग्राम पंचायत खिरिया साहव मे स्थित बन खंडेश्वर महादेव मंदिर पर सेक्टर क्रमाक(4) सरसई कि बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला समन्वयक श्री मुनेन्द्र शेजवार ने की। बैठक में सेक्टर क्रमांक 4 की सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आदर्श ग्राम की संकल्पना को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में ब्लॉक समन्वयक शैलेंद्र लिटोरिया ने आदर्श ग्राम के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के माध्यम से ग्रामीण विकास को नई दिशा देने के लिए सामूहिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने आदर्श ग्राम बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए और इस दिशा में ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।
इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास की गति को बढ़ाना और गांवों को आत्मनिर्भर एवं आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना था।बैठक में ब्लॉक समन्वयक श्री शैलेन्द्र लिटोरिया, नवांकुर संस्था से श्री रामजी राय, उदयभारत सेवा समिति से श्री सुनील समाधिया, श्री चंद्रप्रकाश, श्री सुबोध शर्मा ,श्री राधारमन, श्री बृजेंद्र, श्री रविन्द्र, परामर्शदाता श्री मनोज पाल श्री सुरेन्द्र शर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ