Bhind : ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की समीक्षा को लेकर जिला प्रभारी बैजनाथ कुशवाहा ने समन्वय समिति की बैठक ली | The State Halchal News




भिण्ड। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी बैजनाथ कुशवाहा ने सर्किट हाउस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ब्लॉक कमेटी अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की।
श्री कुशवाहा ने कहा कि जो ब्लाक अध्यक्ष निष्क्रिय रहे हैं उन्हें पहले चेतावनी दी जाएगी,उसके बाद भी अगर निष्क्रियता रही तो उनके स्थान पर वहां के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर ऐसे निष्क्रिय ब्लाक अध्यक्ष के स्थान पर किसी ओर सक्रिय कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा। जिला सह प्रभारी संजय सिंह राठौर ने कहा कि प्रभारी और वह सभी ब्लाकों में जाकर कार्यकर्ताओं से ब्लाक अध्यक्ष का फीडबैक लेंगे उसी आधार पर उनकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौपी जाएगी।
बैठक में नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । गोहद विधायक केशव देसाई ने कहा कि काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलना चाहिए और उन्हें महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौपनी चाहिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि जातिगत समीकरण बनाते हुए सभी जाति के लोगों को जिम्मेदारी दी जाए ताकि सभी समाजों का पार्टी के साथ जुड़ाव बढ़ सके,ताकि संगठन और मजबूत हो।
बैठक में सुक्षाव देने वालों में मुख्य रूप से गोहद विधायक केशव देसाई, जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा,शहर जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष जय श्रीराम बघेल,
जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद, मेहंगाव के पूर्व प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया,युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह गुर्जर,सेवादल अध्यक्ष संदीप मिश्रा आदि ने विचार रखते हुए सुक्षाव दिये। जिला मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी,महिला सेवादल अध्यक्ष स्मिता शर्मा,नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,भागीरथ सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

संवादाता : पवन शर्मा भिण्ड 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ