Datia-:मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण, मिले लाभ। The State Halchal News

भांडेर-: मध्यप्रदेश सरकार की मनसानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन आज ग्राम धर्मपुरा में हुआ जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ  जनपद पंचायत सीईओ जनपद सीईओ मान सिंह श्याम के साथ  एवं समस्त प्रशासनिक कर्मचारियों की मौजूदगी में सर्व प्रथम दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शिविर के माध्यम से सरकार की जनहितैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्राम पंचायत धर्मपुरा वासियों को अवगत कराया ,साथ ही सरकार के द्वारा लगाए गए शिविर में ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही बढ़चढकर लाभ लेने की बात कही । पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने सरकार की चल रही सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोरतक के व्यक्ति को मिले यह प्रयास सरकार का सदैव रहा है ,जिसको लेकर इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया

इस मौके पर पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया,ग्राम पंचायत सरपंच,जनपद सीईओ मान सिंह श्याम,विवेक शर्मा स्वक्षता प्रभारी, पवन यादव,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,पंचायत सचिव,सहायक सचिव, आंगनवाड़ी सहायिका ,पटवारी सहित समस्त ग्राम मंत्री मौजूद रहे
संवाददाता - प्रीति खरे भांडेर, जिला दतिया (मध्यप्रदेश) 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ