गोटेगांव - नगर में स्टेडियम ग्राउंड पर खेली जा स्पर्धाओं के कार्यक्रम के साथ आयोजन स्थल पर सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन की संयुक्त बैठक का आयोजन स्थानीय नेता सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल, मणिनाग्रेन्द्र सिंह फाउंडेशन सचिव सरदार सिंह पटेल सहित समस्त पदाधिकारी की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2024 -25 में प्रो कबड्डी के आयोजन को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी जनवरी माह में प्रो कबड्डी का नेशनल टूर्नामेंट इस मैदान पर आयोजित किया जाएगा। आगामी 20 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रो कबड्डी का राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित रहेगा। इस अवसर पर आयोजन समिति 2025 के संचालन के लिए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दादूराम पटेल को सीनियर आयोजन समिति का अध्यक्ष एवं अनीश खरया को युवा आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। दादूराम पटेल को अध्यक्ष बनाए जाने पर खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
संवाददाता - रामबाबू पटैल गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ