देवरी कला - कौशल किशोर वार्ड स्थित श्मशान घाट की तस्वीर बदल गई है गौरतलब है कि श्मशान घाट में लंबे समय से गंदगी के अंबार लगे थे। यहां गंदगी होने के कारण शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस श्मशान घाट की साफ- सफाई का बीड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं उनके सहयोगियों द्वारा जनवरी सन 2023 से उठाया गया था, आज श्मशान घाट की तस्वीर बदल चुकी है श्मशान घाट ने शांति वन का रूप ले लिया है इस शांति वन में लगभग 480 पेड़ लगाए गए हैं, शांति वन की दीवालों पर सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई गई है, और एक अद्भुत बात यह है कि श्मशान घाट में एक गौशाला भी बनाई गई है जिस गऊ शाला में लगभग 50 गायों है, जिनके लिए भूसा रखने के लिए एक शेड का निर्माण भी कराया गया है, गायों को पानी पीने के लिए 2 टंकियां भी बनाई गई है अब इस शांति वन ने एक बहुत ही सुंदर रूप ले लिया है, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन ने बताया कि बहुत जल्द शांति वन में जन सहयोग से एक लग भग 30 फुट की शंकर भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाना है जिसके लिए हम बहुत जल्द 1008 सदस्य बनाएंगे और सदस्यों से 11 रुपए से लेकर जिस सदस्य की जो स्वेच्छा है उतना दान दे सकता है, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन ने बताया कि बहुत जल्द ही नगर के सभी मुक्ति धामों की तस्वीर बदल जाएगी मुक्ति धाम सफाई अभियान में सहयोग हेतु प्रतिदिन प्रातः 9 बजे मुक्ति धाम में आ कर सफाई अभियान में सहयोगी बन सकते है
संवाददाता - रामबाबू पटैल देवरीकला, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ