दमोह-:चौकी जेरठ थाना पथरिया में अवैध हथियार लिये आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।The state halchal News

पथरिया-:दमोह में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी व्दारा कस्बा में शांति व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों को देखते हुये कस्बा में अवैध गतिविधि एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन मे एवं श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संदीप मिश्रा व श्रीमान एसडीओपी महोदय पथरिया श्री रघु केसरी एवं निरी. सुधीर कुमार बेगी थाना प्रभारी पथरिया के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जेरठ बलविन्दर सिंह व्दारा बोबई तिगड्डा पर आरोपी जितेन्द्र लोधी पिता अंगद लोधी उम्र 23 साल नि. ग्राम सुहाव, चौकी जेरठ थाना पथरिया के पास से एक लोहे का देशी कट्टा 12 बोर का, एक जिंदा कारतूस अवैध रूप से लिये मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया कर मान. न्यायालय पेश किया गया।
बरामद मसरूका - एक लोहे का देशी कट्टा 12 बोर का, एक जिंदा कारतूस कीमती 2500/-
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी* निरी सुधीर कुमार बेगी, सउनि बलविन्दर सिंह, प्रआर अवधेश, आर. मनीष पटेल, आर. अनुरूद्ध, आर. सोनू कुर्मी, आर. आकाश पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ