देवरीकला-: शिक्षा विभाग में पदस्थ पंडित अरविंद शर्मा जी सहायक शिक्षक, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला रायखेड़ा से 30 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर, दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को उपस्थिति कार्यक्रम के अध्यक्ष पं. विजय शंकर दीक्षित, मुख्य अतिथि पं.एच.एन. तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि (बीईओ) अजय नगरिया एवं (बीआरसी) ब्रह्मानंद बचकैया और सेवा निवृत्त शिक्षक, ग्रामीण एवं नगरीय शालाओं के शिक्षक, ग्रामीण जन और प्यारे बच्चों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
आयोजन की शुरुआत रामायण के साथ सुंदरकांड एवं हवन किया गया। शर्मा जी का कार्यकाल विकासखंड जैसीनगर से प्रारंभ होकर विकासखंड देवरी के माध्य. शाला रायखेड़ा में पूर्ण हुआ। अरविंद शर्मा ने कार्यकाल में जन शिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षा क्षेत्र में बहुमुखी उपलब्धियां प्राप्त की । कार्यक्रम के आयोजक शाला परिवार रायखेड़ा से जे.पी. आठ्या संस्था प्रधान, आशा मिश्रा, मनीष कुमार गुप्ता एवं प्रमोद कुमार चौबे के साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे और कार्यकाल को संपन्न बनाया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ