भिंड-:आज मौ नगर में नगर वासियों एवं वार्ड वासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मौ नगर परिषद सीएमओ को मौ नगर की समस्याओं से अवगत कराया जैसे कि मौ नगर में रोड़ पर बैठी गायों को गौ शालाओ में व्यवस्थित किया जाएं और मौ में बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइटें चालू कि जाएं किटी वाले रोड़ पर कॉलेज के पास कचरा हटवाया जाएं जिससे की गंदगी ना फैले व मलेरिया और डेगू जैसी बीमारियों से नगर वासी मुक्त रहे आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन देने वालो में दिलीप सिंह कुशवाहा समाज सेवी,पुष्पेंद्र यादव प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी,मोहन यादव,प्रदीप कुशवाहा,सोनू यादव,धर्मेंद्र यादव देवेन्द्र कुशवाह,संजीव बघेल,पप्पू यादव,भगवानदयाल यादव,सोनू राठौर,राहुल राठौर,पंकज यादव,
आदि लोग उपस्थित रहे
Report: Ajay Kushwah
Founder & chief Editor
0 टिप्पणियाँ