चंदेरी-: मुरलीधर मंदिर पसियापुरा में कोली समाज के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे इस अवसर पर कोली समाज के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहां कि में आपके परिवार का सदस्य हूं मुझसे जो वन पड़ेगा हर संभव सहायता करने को तैयार हूं मै किसी भी प्रकार के झूठे आश्वासनो मे विश्वास नहीं रखता इसलिए साफ तौर पर यह कहना चाहता हूं की जो भी काम नियम अनुसार हो सकता है उसको में टालने की बात कभी नहीं करता तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर तत्परता से निराकरण का प्रयास करता हूं आप लोगों का भी यदि कोई ऐसा कार्य मेरे लायक हो तो निशंकोच मेरे पास लाएं मैं उसको तत्काल करने का प्रयास करूंगा विमान उत्सव के समापन अवसर पर मुरलीधर मंदिर के अध्यक्ष जितेंद्र कोली सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आलोक तिवारी, मंडल अध्यक्ष पूरन सोनी, विधायक प्रतिनिधि नारायण सिंह यादव, संदीप चौबे, जयेंद्र जैन निप्पू सहित मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया इस अवसर पर कोली समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक लालमणि ने अपनी उद्बोधन में बताया कि विधायक ने संत कबीर प्रकट उत्सव दिवस के अवसर पर मेरे निवेदन पर 10 लाख रुपए की राशि कबीर मंदिर परिसर के विकास के लिए विधायक निधि से स्वीकृत करने का आश्वासन दिया था मुरलीधर मंदिर परिसर के प्रांगण में भी विकास कार्यों की विशेष आवश्यकता है इसलिए इस परिसर को विकसित करने के लिए निवेदन किया जिस पर विधायक के द्वारा निरीक्षण कर राशि स्वीकृत करने की बात कही मंच से जिला अध्यक्ष ने भी अपने विचार समाज के समक्ष रखें और हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
*गणेश उत्सव परिसर कार्यक्रम में किया पौधारोपण*
विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कोली समाज के कार्यक्रम में उपस्थित होने के पूर्व समाज के द्वारा गणेश उत्सव कार्यक्रम के परिसर में जाकर पखन दरवाजे के पास वृक्षारोपण किया चंदेरी मीडिया संघ के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें संत कबीर गणेश उत्सव समिति और मीडिया के सदस्य मौजूद रहे वृक्षो का रखरखाव तथा तकनीकी ज्ञान एवं मार्गदर्शन का कार्य उमानंद नामदेव के नेतृत्व मे किया इस अवसर पर मीडिया संघ के संरक्षक बृज किशोर याग्निक, अध्यक्ष अशोक लालमणि, उपाध्यक्ष कल्याण अहिरवार, राजेश लोधी, सचिव राकेश बैरसिया, कोषाध्यक्ष केशव कोली, राहुल याग्निक के द्वारा पौधरोपण कर इस पुनीत कार्य में महिती योगदान दिया
संवाददाता - राकेश बैरसिया चंदेरी, जिला अशोकनगर
0 टिप्पणियाँ