गौरझामर। नगर में जय श्री राम के जयकारो के साथ हुआ भव्य शोभा यात्रा का स्वागत


, गौरझामर। अयोध्या धाम श्री देव जानकी रमण साला मंदिर गौरझामर से डोल ग्यारस को बारात के साथ  जनकपुरी गुगवारा पहुंचे राजा राम जानकी सरकार का ग्रामवासियो ने भव्य स्वागत सत्कार किया दो दिनो तक जनकपुरी मे विश्राम के उपरान्त सोमवार को  बिदाई हुई पूरे विधि विधान बैंड बाजे  पूजा  अर्चना आरती व प्रसाद वितरण से हुआ गुगवारा जनकपुरी से भगवान की पुनीत पावन शोभा यात्रा हांता चौराहा पुराना बसस्टेण्ड मेंनरोड हनुमान चौराहा में पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया नया बस स्टैण्ड मेंन मार्केट नयापुरा इतवारा बाजार खेरमाता मंदिर होते हुए श्रीदेव जानकी रमण साला मंदिर पहुंची ,जहां गली गली अपार भीड के लोगों ने पूज्य अर्चना की भक्तजनों ने  पूजा की थाली आरती प्रसाद फूल माला लेकर पुष्प वर्षा कर विमान को रोककर आरती उतारते रहे इस अवसर पर विशाल व भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे पारम्परिक भजन कीर्तन मंडली ,अखाडे ,दलदल घोडी समूह,ढोल बताशे ,लोक नृत्य दल झांकी नर्तक दल डीजे सहित हजारो की संख्या मे पैदल श्रृद्धालुओं की भीड़ इसमे भक्ति भाव के साथ भजन कीर्तन गाते जयकारे लगाते हुए शामिल  हुए

संवाददाता ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर 


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ