भिंड| मामला भिंड जिले की गोहद जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरिया जल्लू का है जहां पर उड़ता तीर लेने वाली कहावत सच होती नजर आई है खबर कुछ इस प्रकार है की ग्राम खेरिया जल्लू में विगत कुछ दिनों से पंचायत सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से परेशान होकर ग्रामवासियों ने मौ तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिस पर से तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी बाद में उन्होंने इस बात की शिकायत जिला पंचायत सीईओ भिंड से की जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा पूरे मामले की जांच के लिए जनपद गोहद के पीसीओ अधिकारी गोधन सिंह सेमर को नियुक्त किया जिस पर से गोधन सिंह तोमर जांच करने के लिए ग्राम पंचायत भवन पर न पहुंच कर सीधे सरपंच के घर जा पहुंचे और वहां जाकर शिकायतकर्ता को सरपंच के घर पर बुलाने के प्रयास से कॉल किया एवं शिकायतकर्ता के आने से मना करने पर इस से अभद्र भाषा में बात की जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ बाद में वह जब हमारे संज्ञान में आया तो हमने वायरल ऑडियो की पड़ताल के लिए शिकायतकर्ता एवं पीसीओ अधिकारी दोनो से संपर्क किया तो पता चला की वायरल ऑडियो पूर्णतः सत्य है जिसके बाद हमने शिकायतकर्ता के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रयोग की गई अभद्र भाषा की निंदा करते हुए एवं पीसीओ अधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर खबर को प्रकाशित किया जिसके बाद खबर भिंड कलेक्टर के संज्ञान में पहुंची और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तुरंत प्रभाव से प्रतिक्रिया करते हुए भ्रष्ट पंचायत सचिव को बचाने की मंशा रखने एवं शिकायतकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने की वजह से निलंबित कर दिया एवं आगामी आदेश तक जिला मुख्यालय पर नियत किया गया
0 टिप्पणियाँ