भिण्ड| माह सितम्बर 2024 को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।पोषण माह के अंतर्गत परियोजना भिंड ग्रामीण की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर परियोजना भिंड ग्रामीण के आंगनबाड़ी केंद्र भदाकुर में आज मंगल दिवस के अंतर्गत गोद भराई का कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया । आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गली का वितरण किया गया।ग्राम वासियों को कुपोषण पर जागरूक होने के लिए बताया गया ।श्री गिरीश शर्मा द्वारा बताया गया कि भारत की आबादी का लगभग 20% बच्चे कुपोषण की शिकार हैं इसके लिए जरूरी है कि उनके सही खानपान, पोषण और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य पोषण संबंधित विभिन्न योजनाओं के बीच तालमेल स्थापित करना और एक सूत्र निगरानी तंत्र के जरिए चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य को हासिल करना है जिससे कि एक सशक्त भारत का निर्माण किया जा सके इस कार्यक्रम के जरिए कुपोषण पर जागरूकता फैलाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। श्री गिरीश शर्मा द्वारा ग्राम वासियों को सही खान-पान के बारे में बताया एवं जंक फूड खाने से होने बाले नुकसान भी बताए गए।
इस इस कार्यक्रम में परियोजना भिंड ग्रामीण से विकासखंड समन्वयक श्री गिरीश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग सीएचओ वंदना कुशवाहा एवं ग्राम की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं ,सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ताएं एबं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Report- Pavan Sharma Bhind
0 टिप्पणियाँ