अशोकनगर-:विद्यालय ने शुरु किया ग्रीन गणेश जागरुकता अभियान",बच्चों ने हाथ से बनाई मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।The state halchal News

चंदेरी-:दिनांक 09 सितंबर 2024 पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन EPCO द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे ग्रीन गणेश जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09 सितंबर 2024 को शासकीय हाई स्कूल डूंगासरा, विकासखंड चंदेरी में ग्रीन गणेश जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं एवं "बीज  गणेश" का निर्माण किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना एवं POP एवं विषैले रासायनिक रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव से प्रकृति को बचाना था । 
इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने अपने हाथों से मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाई तथा उनमें उपयोगी बीजों को प्रतिरोपित किया तथा उन्होंने यह प्रण किया कि, डोल ग्यारस के दिन जब वह इन प्रतिमाओं को भूमि में विसर्जित करेंगे तब इन बीजों से उत्पन्न पौधे वृक्ष बनाकर उन्हें शुद्ध वायु, छाया एवं प्रकृति का आनंद प्रदान करेंगे तथा सिरामिक, POP  तथा रासायनिक रंगों के दुष्प्रभाव से प्रकृति को बचाए रखेंगे बच्चों ने विद्यालय को मंदिर की तरह सजाया तथा विद्यालय की साफ सफाई की। संस्था के प्राचार्य असलम बेग मिर्जा द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विद्यालय आने के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। देखा गया है कि, धार्मिक उत्सवों के दौरान विद्यालयों की छात्र उपस्थिति में गिरावट आ जाती है, जिससे परीक्षा परिणाम पर  प्रतिकूल असर पड़ता है, इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने यह प्रयास किया कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाए जिससे बच्चों का विद्यालय में मन लगा रहे तथा वह निरंतर विद्यालय आने हेतु प्रेरित होते रहें जिससे स्कूल का रिजल्ट सुधारा जा सके
संवाददाता - राकेश बैरसिया, जिला अशोकनगर

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ