गोटेगांव-: झांसी घाट के पास नर्मदा नदी के तेज बहाव में फंसे लोगो का एनडीआरएफ की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू। The state halchal News

गोटेगांव- गोटेगांव जबलपुर मार्ग पर स्थित नर्मदा नदी के झांसीघाट पुल के पूर्व घुघरा नदी पर बने पुल पर जिसमें नर्मदा जी का पानी आता है। बाढ़ के पानी में फंसे हुए लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।मामला थाना अंतर्गत झाँसीघाट के पास नर्मदा नदी के तेज बहाव में फँसे व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं नवागत एसपी श्रीमती मृगाखी डेका, एसडीएम देवंती परते ,एसडीओपी भावना मरावी, पुलिस थाना प्रभारी सहदेव राम साहू नगरपालिका कर्मचारी एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौजूद रही
वाईट भावना मरावी 
एसडीओपी थाना गोटेगांव
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ