मैं किसी का नौकर नहीं हूं जो लोगों के बयान लेता फिरूंगा : जनपद पंचायत PCO सेमर





मौ| मामला भिंड जिले की जनपद पंचायत गोहद अंतर्गत ग्राम खिरिया जल्लू का है जहां 
शिकायतकर्ता दिलीप सिंह कुशवाह ने पंचायत खेरिया जल्लू में पंचायत सचिव द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम हेल्पलाइन एवं कलेक्टर भिंड को की थी जिसकी जांच करने के लिए नियुक्त जांच अधिकारी की गोदन सिंह सेमर मामले की जांच करने ग्राम पंचायत खेरिया जालू के पंचायत भवन पर जांच न करते हुए सीधे पंचायत सरपंच के घर पर पहुंचे एवं सरपंच के घर पहुंच कर उन्होंने शिकायतकर्ता को सरपंच के घर पर बुलाने के लिए कॉल किया और उनसे भ्रष्टाचार में लिफ्ट सरपंच एवं पंचायत सचिव के खिलाफ सबूत साथ लेकर आने को कहा जिस पर शिकायतकर्ता ने जवाब देते हुए कहा कि मैं सरपंच के घर नहीं आऊंगा आपको अगर जांच करनी है तो आप उन लोगों के बयान लीजिए जिन से कोई भी सरकारी काम करवाने के लिए पैसे लिए गए हैं जिसका वीडियो मैं आपको भेज रहा हूं और यदि आपको मुझसे मिलना है तो मैं सरपंच के घर नहीं आ सकता आप पंचायत भवन पर आ जाओ जिसका जवाब देते हुए पीसीओ महोदय ने कहा कि मैं किसी का नौकर नहीं हूं क्या तुमने अधिकारियों को इतना सस्ता समझ लिया है कि वह लोगों के बयान लेते फिरेंगे जिसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया ग्रुप पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि करने के लिए हमने जब पीसीओ अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं मैं एक जनसेवक हूं और सरकार ने मुझे जन सेवा के लिए ही नियुक्त किया है मेरी गलती थी जो में जांच करने के लिए पंचायत भवन न पहुंच कर सरपंच के घर पहुंचा परंतु बाद में जब शिकायतकर्ता के बुलाने पर में पंचायत भवन पर पहुंचा तो शिकायतकर्ता वहां मौजूद नहीं मिले साथ ही वही जब हमने शिकायतकर्ता से इस बारे में बात की तो शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं जब लोगों के साथ पंचायत भवन पर पहुंचा तो वहां पर हमें कोई भी अधिकारी नहीं मिला।
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ