गौरझामर। श्रावक संस्कार शिविर से वापिस आये शिविरार्थियों का हुआ भव्य स्वागत

गौरझामर 
दस दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर मुनि श्री 108 सुधा सागर महाराज जी ने सागर में एक विशाल शिविर लगाया था जहां पर देश-विदेश के लोगों ने भाग लिया था इसी कड़ी में गौरझामर के बड़ी मात्रा में नवयुवको ने भाग लिया था आज उनकी साधना पूर्ण हुई एवं उनकी घर वापसी हुई यहां पर परिजनों व समाज जनों के द्वारा बस स्टैंड पर ही स्वागत की कतार लग गई फूल मालाओं श्रीफल रोरी  से शिविरार्थियों का स्वागत किया एवं गाजे बाजों के साथ गौरझामर नगर में भ्रमण करते हुए जगह-जगह रोरी श्रीफल से स्वागत हुआ व बड़ा जैन मंदिर में अतिश्यकारी 1008 चिंतामणि पारसनाथ भगवान के दर्शन किए समाज के के वरिष्ठ जनों ने शिविरार्थियों की तपस्या व पुण्य की बहुत-बहुत अनुमोदना की

 संवाददाता ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर 

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ