Bhind : अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दे सरकार नहीं तो करेंगे आंदोलन : किसान | The State Halchal News

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए किसान 

मौ| मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से अतिवृष्टि पीड़ित किसानों ने भिंड जिले की मौ तहसीलदार को मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में गोहद क्षेत्र में अधिक वर्षा होने से गांव और नगर के कई जगह पर बाढ़ आ गई है जिस वजह से अधिक बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से किसान की फसल बर्बाद हो चुकी है और गांव में लोगों के मकान गिर गए हैं एवं कई जगह तो पशुओं की हानि तक भी हो चुकी है और कई जगह तो रहने के लिए छत तक नहीं बची हुई है एवं किसानों ने अपनी लागत लगाकर जो फसल बोई हुई थी वह भी अधिक बारिश के कारण नष्ट हो चुकी है काफी किसानों के पास आगामी फसल के लिए धन की कमी आ गई है इस विषय को लेकर आज दिनांक तक गोहद क्षेत्र में प्रशासन ‌द्वारा कोई जांच कमेटी गठित नहीं की गई है, एवम न ही कोई सर्वे करवाया गया है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि 7 दिवस में जांच कमेटी गठित कर किसानों को एवम क्षतिग्रस्त मकानों को उचित मुआवजा राशि दी जाय। 
इस मौके पर दिलीप सिंह कुशवाह, दिल्लीराम कुशवाह, वीर सिंह कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, आदि लोग उपस्थित रहे।
Report - Ajay kushwah
Founder & Chief Editor 
Mob. 8109030702



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ