श्योपुर-:बड़ौदा तहसील के ग्राम अलापुर में नही है अंग्रेजी विषय का शिक्षक छात्र युवा संघर्ष समिति ने विरोध करते हुए प्राचार्य को सौपा ज्ञापन। The state halchal News

श्योपुर-:  ग्राम अलापुर में छात्रों को अंग्रेजी का शिक्षक न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां स्कूल कक्षा 10 वी तक चलता है जबकि स्कूल खुले लगभग 3 महीने हो चुके है छात्रों की बोर्ड परीक्षा नजदीक आ रही है छात्रों को परीक्षा की चिंता सताए जा रही है  जब छात्रों ने यह जानकारी छात्र संघठन छात्र युवा संघर्ष समिति को दी जिसके बाद सी वाई एस एस टीम ने स्कूल प्राचार्य की को ज्ञापन सौंपा और साथ ही चेतावनी भी दी अगर अंग्रेजी विषय का शिक्षक जल्द स्कूल में पदस्थ नही किया जाता है तो छात्र शक्ति प्रदर्शन करेगी इस विषय पर छात्र युवा संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा कलोनी का कहना है की अलापुर गांव में छात्र छात्राएं काफी दिन से परेशान है वह अपनी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चिंतित है एक तरफ सरकार बड़े बड़े दावे करती है शिक्षा में लेकिन यह ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल पूरी तरह सरकार की पोल खोल रहे की किस तरह से छात्रों को शिक्षक के लिय भी ज्ञापन देने पड़ रहे है प्रदर्शन करने पड़ रहे है  जैसे ही हमे यह सूचना मिली  तुरंत हमने ज्ञापन दिया और इसी के साथ ही आगे  प्रदर्शन की  चेतावनी भी दी ज्ञापन के दौरान छात्र युवा संघर्ष समिति बडौदा ब्लॉक के सचिव राजू अलापुरा, उपाध्यक्ष कुलदीप बैरवा , रोहित टैगोर,उमेश वैष्णव सहित छात्र मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ