जनपद मैदान बस स्टैंड में तब्दील,बना अवैध पार्किंग स्थल, आम जनता परेशान वाहन संचालकों की मनमर्जी का शिकार यातायात व्यवस्था, जिम्मेदार अधिकारी कर रहे नजर अंदाज

गोटेगांव-:नगर के फौहारा चौक के समीप स्थित जनपद मैदान इन दिनों अवैध पार्किंग स्थल बन चुका है जहां पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलने वाली बसों को पार्किंग कर दिया जाता है जिससे ग्रामों से अपना कार्य कराने के लिए आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।यहां पर कोई भी कुछ कहने कतराता है जिससे बस माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं।कहीं भी कभी भी अपनी मन मर्जी से बसों को इस मैदान में स्टैंड कर दिया जाता  है।बगैर किसी अधिकारी की मर्जी या आदेश के बिना यहां पर बसें क्यों बेवजह खड़ी कर दी जाती हैं।इस जनपद कार्यालय में जिले के तमाम वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी आते रहते हैं और चले जाते हैं परन्तु किसी अधिकारी की नज़र जनपद मैदान में शरणागत हुई बसों की तरफ नहीं जाती है।आखिर माजरा।क्या है जो बाहर से आने जाने आगंतुकों में जन चर्चा का विषय बनता जा रहा है।ऐसा एक दिन ही नहीं कई वर्षों से देखा जा रहा है लेकिन किसी जवाब दार अधिकारी ने इन बस मालिकों और चलाने वालों को कोई नोटिस भी नहीं दिया और ना ही मनाही की।इसी के चलते आज यह जनपद मैदान बस स्टैंड में तब्दील हो गया है।कोई अधिकारी जहमत उठाना नहीं चाहता।लोगों का कहना है की अधिकारी यदि सक्रिय हो जाए तो क्या मजाल है जो इस पूरे मैदान में बसें रुक जाएं
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ