सागर-:नौतपा के बाद भी गर्मी का रौद्र रूप लगातार जारी सूर्य का प्रचंड रुप लोगों को बीमार कर रहा है लू के थपेड़ों और आसमान छूते तापमान के कारण अस्पतालों में सबसे ज्यादा पेट दर्द, उल्टी - दस्त और सनबर्न की समस्या लेकर लोग पहुँच रहे सबसे ज्यादा मरीज ब्रेन स्टोक के लक्षण के साथ आ रहे हैं इनकी जांच में ब्रेन स्टोक के बात की पुष्टि होती है इन मरीजों को सर में तेज दर्द , चक्कर आना, उल्टियां, आदि लक्षण दिखाई देते हैं
जिलें में बीते कई दिनो से गर्मी का सितम जारी है आज शनिवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो घटकर 42 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार रहता ही है सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप और गर्म हवा ने सबका पसीना छुड़ा दिया भीषण गर्मी के चलते क्षेत्रवासी बेहाल नजर आए वही दूसरी ओर इसके चलते शहरी इलाकों के बाजार व सड़के भी सूनी नजर आई सबसे अधिक परेशानी मजदूर व पैदल चलने वाले राहगीरों को उठानी पड़ी, झुलसा देने वाली गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत मिलती दिखाई दे रही है सुबह से तेज चिलचिलाती धूप रहती है तो शाम को बदलता मौसम का मिज़ाज लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत दे सकता है सुबह दिन निकलते ही तेज धूप और दोपहर के 12 बजते ही भीषण गर्मी के साथ गर्म हवा के थपेड़ों ने इलाके का जनजीवन प्रभावित कर दिया है आसमान से बरस रही आग के चलते कम ही लोग बाजारों में देखे जा रहे है सागर नरसिंहपुर हाइवे पर दौड़ते वाहन की कतारें भी भीषण गर्मी से कम हुई है
सड़के पर सन्नाटा पसरा रहता है लोग गर्मी से बचने के लिए छाता, रूमाल, साफी का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं
गर्मी से छुटकारा पाने शीतल पेय का सहारा, और जूस दुकानो पर रहती है भीड़
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ