महाराजा छत्रसाल जयंती धूमधाम से मनाने बुंदेलखंड एकता मंच की बैठक आज एक जून को

भोपाल-:बुंदेलखंड एकता मंच के द्वारा 9 जून 2024 को बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए के 1 जून 2024 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे बैठक का अयोजन छत्रसाल नगर फेस 2 जे के रोड मिनाल के पास  सोसायटी ऑफिस में किया गया है। बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू ने बताया कि महाराजा छत्रसाल जयंती 9 जून को धूमधाम से मनाने के लिए बैठक में अधिक से अधिक बुंदेलखंड वासी जो बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे हैं मीटिंग में उपस्थित होने की अपील की है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ