गौरझामर पुलिस ने मालवाहक आपे में पकड़ी 24 पेटी अवैध शराब, तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

देवरीकला-: पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन एसडीओपी महोदय देवरी के मार्गदर्शन में गौरझामर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली रहली रोड पर नीले रंग के आपे में अवैध शराब लाई जा रही है सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गौरझामर द्वारा टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर तस्दीक की गई जो देवरी तरफ से नीले रंग के आपे को देवरी तरफ जाते देखा पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आपे को पकड़ा में सवार एवं आपे चालक व्यक्ति से उनके नाम पूछे जाने पर चालक ने अपना नाम मनोज पिता धनीराम वासुदेव उम्र 23 साल निवासी बरभान जिला नरसिंहपुर साथ में बैठी दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम कार्तिक पिता रंजीत सिंह घोषित उम्र 17 निवासी गुरु गोविंद सिह वार्ड जानकी रमन मंदिर के पीछे थाना कैंन्ट एवं गज्जू उर्फ गजेंद्र पिता मुन्ना और प्राण सींग उम्र 18 निवासी छोटा करीला राहुल ट्रेडर्स के पास सागर होना बताया गया है आप देखो चेक करने पर आपे  में 24 पेटी देशी शराब पाई गई जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत और आपे क्र,एम पी 15एल ए 3593 जिसकी कीमत ₹2 लाख रुपए आरोपियों के खिलाफ धारा34 (2) एक्ट के तहत मामला मामला दर्ज उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार एवं सउनि खिलान सिंह प्रआर 951 अनिल प्रआर 1595 माखन आर,1532 नरसिंह आर,285 रवि दुबे आर,1794 आदित्य,आर 123 अरुण पाराशर आर, 101 नीतू आर,1810 मुकेश पटेल आर,208 प्रमोद एनआरएस पुष्पेंद्र सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ