मंडी में आए दिन हो रही चोरी की वारदात, पुलिस नहीं कर रही गश्त मंडी में पल्लेदार ने गायब कर दी अनाज की बोरी, पुलिस आई तो छोड़कर भागे

दमोह-: कृषि उपज मंडी में आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही हैं। कती बीती रात उमरी गांव के किसान रंजीत पटेल व केरबना के किसान भगत सिंह लोधीकी चना की एक-एक बोरी पल्लेदारों द्वारा चोरी कर कहीं छिपा दी गई। जिस पर व्यापारी ने 16 की जगह 15 बोरी का भुगतान किया। जबकि किसान बोलते रहे कि हमारी 16 बोरी हैं।व इसी तरह किसान रंजीत पटेल की 24 बोरी 30 किलो की तौल हुई। लेकिन पर्ची पर व्यापारी ने 23 बोरी 30 किलो दर्ज कर भुगतान किया। इस किसान ने भी विरोध किया पर सुनवाई नहीं हुई
मामले की जानकारी लगते ही किसान मोर्चा के हरिश्चंद्र पटेल मंडी पहुंचे और पुलिस को फोन पर सूचना देकर मंडी बुलाया। तो चोरी करने वाला पल्लेदार एक बोरी छोड़कर भाग गया। इस घटना के बाद जिलाध्यक्ष सागर नाका चौकी गए और पल्लेदार व व्यापारी के विरूद्ध मामला दर्ज करने की बात कही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस उन्होंने एसपी को फोन कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पुनः मौका निरीक्षण किया। तब पल्लेदार व व्यापारी एक और बोरी वापस करने तैयार हुआ।
हरिश्चंद पटेल ने कहा कि मंडी से महज 200 मीटर की दूरी पर सागर नाका पुलिस चौकी है, इसके बावजूद भी इस क्षेत्र में चोरी की वारदातें आए दिन हो रहीं हैं। पुलिस किसानों को डांटकर भगा देती है। यदि यही हालत रहा तो फिर किसान दमोह मंडी में अनाज लेकर नहीं आएगा
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ