आबकारी विभाग दमोह की बड़ी कार्यवाही लगभग 1,25,000 रू कीमत की अवैध शराब जप्त की

दमोह-:लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान जिला दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के आदेश अनुसार और जिला आबकारी अधिकारी रवींद्र खरे के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है. 01 मई 2024 को दमोह आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी केशव प्रसाद गांधी द्वारा आबकारी वृत ब के अंतर्गत पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास और जबलपुर नाका में दाल मिल के पास अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1200 केजी महुआ लाहन विधिवत् जप्त किया गया है. कुल 4 प्रकरण धारा 34 (1) (क) के आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए. जप्त सामग्री के अनुमानित कीमत 1,25,000 रुपये है. कार्यवाही में वृत हटा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनुरोध सेन, वृत ब प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार गौंड, आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडे, हरिसिंह घुरैया, कुलदीप कटारे, छोटेलाल चौरसिया, तपिश हल्वी, अरविंद जाटव, भूपति सिंह एवं महिला आबकारी आरक्षक गीतांजलि गुप्ता, मेघा अहिरवार सहयोगी रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ