देवरी कला:-श्रमण संस्कृत संस्थान सांगानेर के तत्वावधान में समूचे बुंदेलखंड में विद्या गुरु उपकार शिविर लगाए गए है इसी श्रृंखला में नगर में भी 11 मई से 19 मई तक बड़ा जैन मंदिर में शिविर शुभारंभ हुआ।मध्यप्रदे सांगानेर संस्थान से दो विद्वान शास्त्री आलोक भैया और हर्ष भैया पधारे हैं। शिविर के पहले दिन कलश स्थापना की गई ,यह कलश स्थापना सुरेंद्र जैन शिक्षक के परिवार द्वारा की गई। शिविर में सुबह से शाम तक की गतिविधियां संचालित हो रही हैं ।सुबह पाठशाला बच्चों को पूजन प्रशिक्षण कक्षा और दोपहर में भक्तांबर छह डाला की कक्षाएं संचालित होती हैं। शाम को इष्टोपदेश की कक्षाएं लगाई जाती हैं ।इन कक्षाओं में जैन समाज की महिलाएं और युवा वर्ग सक्रिय भाग ले रहे हैं। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनोरंजन गतिविधि कराई जा रही है। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के प्रति कृतज्ञ ता व्यक्त करने के लिए यह शिविर लगाए गए है। शिविर संयोजक श्रीमती नीतू मोदी, सुनंदा बड़कुल है अभिषेक नायक ,अनूप मोदी वीरेंद्र जैन, नरेश सोधिया, अक्षत,श्रेयांश नायक ,नरेंद्र जैन शिविर में अपना सहयोग दे रहे है। पाठशाला शिक्षिकाएँ बच्चो को शिविर में उपस्थित करा रही है।समाज अध्यक्ष रजनीश जैन ने सकल दिगंबर जैन समाज से शिविर का लाभ लेने की अपील की है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ