गोपी चीर हरण एवं गोवर्धन भगवान की कथा का रसपान पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह के निज निवास पर श्रीमद्भागवत कथा जारी

गोटेगांव-: समाजसेवी स्वर्गीय मणिनागेन्द्र सिंह मोनू भैया की स्मृति में निज निवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा मूल पाठ के तीसरे दिवस कथावाचक पंडित जितेंद्र चौबे जीयुगल किसोर तिवारी,पं राजेंद्र चौबे पं आशीष तिवारी, अर्थव चौबे जी महाराज ने पूर्ण विधिविधान मंत्रौच्चारण के साथ पूजन अर्चन आरती वंदन करने के पश्चात श्रद्धालु बंधुओं को संबोधित करते हुए भगवान प्रहलाद चरित्र गाजाग्रह बारे में दृष्टांत के माध्यम से श्रद्धालु बंधुओं को समझाया तत्पश्चात महाराज श्रियों ने कहा कि भगवान गोपियों के यहां माखन की चोरी कर उन्हें सुख प्रदान किया करते थे। गोपियों की समस्त कामनाएं पूरी किया करते थे भगवान ने गोपियों के चित के साथ पापों की चोरी की ऊखल बंधन लीला चारण लीला कर ब्रह्मा जी के मोह को दूर किया गोपी चीर हरण एवं गोवर्धन भगवान की कथा का रसपान श्रद्धालुओं को कराया।  समस्त श्रद्धालु बंधुओं से धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील यजमान जालम सिंह पटेल - श्रीमति सुमनलता पटेल, मुलायम सिंह पटेल- श्रीमति यशोदाबाई पटेल, प्रहलाद सिंह पटेल- श्रीमति पुष्पलता पटेल,सरदार सिंह पटेल - श्रीमति कल्पभालता पटेल युवा समाजसेवी प्रबल सिंह पटेल ने की है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ