बेखौफ चल रहा सट्टे का कारोबार, पुलिस प्रशासन की नाकामी आई सामने धड़ल्ले से हो रही नगर मे सट्टे की बुकिंग, युवाओं सहित कई परिवार बर्बाद

गौरझामर-:नगर व ग्रामीण अंचलों सहित क्षेत्र में बेखोफ धड़ल्ले के साथ सट्टे का काला कारोबार संचालित हो रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से काफी बड़ा गिरोह इस कार्य में लिप्त है गौरझामर के साथ आसपास के गावों में सुर्खिया बनी रहती कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दुकानों पर खुलेआम दाव लगने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है वही आम लोगो में तरह तरह की चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है खैर जो भी हो लेकिन इस अवैध कारोबार पर नकेल कसना जरूरी है जुआ और सट्टे का कारोबार गली, कूचों या फिर दुकानों दुकानों में चल रहा है  जिसने जीत के चक्कर में कई घर उजाड़ दिए हैं लेकिन बीते कुछ महीनों में मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार बड़ा आकार ले चुका है इससे इस बात की पुष्टि तो हो जाती है कि गौरझामर नगर में भारी अवैध जुआ सट्टा पनाहगाह भी है जिसे हरी झंडी मिली हुई प्रतीत होता है, लोगो की माने तो कई जनप्रतिनिधि भी सट्टे के कारोबार को चलाते है वही टेक्नोलॉजी के युग में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन और मोबाइल में जुआ सट्टा होने की वजह से पुलिस कार्रवाई ना के बराबर हो पाती है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर मे सट्टा के जरिए चलने वाला अवैध खेल अब यहां बड़े पैमाने का रूप ले चुका है सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जुआ-सट्टा को गौरझामर व आसपास का क्षेत्र महफूज होने से बड़े-बड़े जुआरी, सटोरिए हजारों के दांव अंक गौरझामर के हाता, गुगवारा, नयापुरा, महाकाली तिग्गडा, पुराना स्टेण्ड, फोर लाइन चौराहा, हाता तिगड्डा की अनेको दुकानों पर सट्टा के नंबर लगाए जाते हैं रोजाना सट्टा खेलने के लिए आसपास से सेकड़ों लोग अंक लगाने गौरझामर व आसपास ग्रामों मे से लोग आते है और जमकर सट्टे की धड़ल्ले से बुकिंग की जा रही है लोगो ने सरकार से अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की अपील की है।
इनका का कहना
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई हैं गौरझामर थाना प्रभारी को निर्देशित करता हूं सट्टा जुआ खिलाने वालो पर कार्यवाही करे
शशिकांत शरयाम एसडीओपी देवरी
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ