एकल अभियान संच के द्वारा धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

सागर-: जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गौरझामर में एकल अभियान संच‌ द्वारा मनाया गया वार्षिक उत्सव जिसमें सभी विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा ब्राह्मनाथ गायत्री मंत्र विजय महामंत्र से समस्त ग्राम से आए छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें देशभक्ति गीत एवं नृत्य संस्कृत भजन किए गए जिसमें सभी एकल  अभियान के अध्यक्ष सोमपाल सिंह लोधी संच उपाध्यक्ष वैभव कारण और संच सभी आचार्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे और इसमें सम्मिलित अखंड नारी जागृति समिति अध्यक्ष अर्चना लोधी सचिव सत्यवती लोधी मीना प्रजापति अनीता शर्मा पूनम सोनी कमला यादव मुस्कान चौरसिया श्रृंगार रानी लीला पटेल आंचल व्यास भगवत शरण संच व्यास राघवेंद्र शरण प्रमुख मुनेंद्र ठाकुर आचार्य समस्त उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्य प्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ