मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलास में जुटी थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें फैक्ट्री के दोनों मालिक भी शामिल है. आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे दिल्ली भागने की फिराक में थे, जब उन्हें अरेस्ट कर लिया गया.
मध्य प्रदेश स्थित हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान शामिल है. बताया रहा है कि राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से अरेस्ट किया गया है. यह कार में सवार होकर दिल्ली फरार होने की फिराक में था, हरदा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 11 लोग मारे गए हैं और कमोबेश 175 लोग घायल हुए हैं.
हरदा में अवैध फटाखा फैक्ट्री का संचालक राजीव अग्रवाल, और उसके बेटे को वेन्यू क
कार से सारंगपुर में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हादसे के बाद फरार हो गए थे. राजेश अग्रवाल उज्जैन से दिल्ली के लिए निकले थे. साथ ही सोमेश अग्रवाल भी था, जो वाहन में सवार और मध्य प्रदेश छोड़ दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था.
Source: Aaj Tak
0 टिप्पणियाँ