केसली - विकासखंड केसली की नवीन ग्राम पंचायत खैरी घांघरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीईओ राजेश पटेरिया निरीक्षण के दौरान अधूरे पड़े हुए प्रधानमंत्री आवास के लिए पूर्णं करने के हितग्राहियों कहा गया साथ पोर्टल व टेक्नीक समस्या होने के कारण लगभग 10 - 12 हितग्राहियों की मजदूरी खाते में जमा न होने जैसी समस्या सामने आई जिसको लेकर सीईओ ने नाराजगी जताई साथ ही सचिव रोजगार सहायक मजदूर एवं किश्त की राशि की समस्या के समाधान हेतु तीन दिवस का समय दिया साथ नवीन ग्राम पंचायत में सीसी सड़क निर्माण एवं पंचायत भवन निर्माण कार्य शुभारम्भ के लिए कहा गया साथ ही निर्माण कार्य में तय स्टीमेट मानक मटेरियल का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करने की हिदायत दी गई ओचक निरीक्षण दौरान पुजारी भरत प्रसाद शर्मा उपसरपंच गणेश प्रसाद यादव लम्बड़दार श मेहताब पंडा सेमरा सरपंच रहीस सिंह घोसी खेरी सरपंच श्रीमति महरानी भैरव अहिरवार प्रेम नारायण कमल सिंह मनमोहन सहित रोजगार सहायक सुनील यादव एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे औचक निरीक्षण उपरांत सभी भक्त श्रध्दालु ग्राम मेंहगुवा पहुंचकर श्री बालाजी सरकार के दरबार में धर्म लाभ अर्जित कर चरण सेवक नरेन्द्र दुबे से भेंट कर मंदिर निर्माण हेतु चर्चा की गई वहीं चरण सेवक ने बाला जी सरकार के लिए भक्त श्रध्दालु की किस प्रकार यहां मनोकामनाएं पूर्णं होती हैं एवं क्या कुछ उपाय मात्र करना चाहिए मंदिर दरबार में भक्त रामकिशन दुबे कमलेश दुबे कैलाश तिवारी संतोष दुबे हरिराम दुबे रामकुमार वृन्दावन दुबे सहित ग्राम के भक्त श्रध्दालु मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ