नर्मदा परिक्रमा कर रहे विधायक राजकुमार मेव पहुचे परमहंसी गंगा आश्रम , परिक्रमा वासी विधायक का गोटेगाव में हुआ स्वागत सत्कार

गोटेगाव -: मां नर्मदा परिक्रमा कर रहे विधायक राजकुमार मेव ने परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचे वहां पर मांराजराजेश्वरी मैया का आशीर्वाद लेकर आरती में सम्मिलित, तत्पश्चात परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचे अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर जी महाराज आशीर्वाद ग्रहण किया  इसके साथ ही वहां से अपने आगे की पदयात्रा को करते हुए श्री श्री बाबा श्री आसन जी धाम पहुंचकर पूजन पाठ किया इसके बाद गोटेगांव बालाजीपुरम मैं सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे साल श्रीफर से सम्मानित करते हुए आगे की यात्रा के लिए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार,पार्षद नितिन पाटीदार, शैलेन्द्र सरवैया, सीताराम रजक, युगराज पटेल सहित 5 परिक्रमा वासी उपस्थित थे । इस अवसर पर महेश्वर विधायक राजकुमार मेव ने कहां की मां नर्मदा की प्रेरणा से ही परिक्रमा कर रहा हूं परिक्रमा में जो अनुभव हुआ है और जो अनुभूति हो रही है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता ओंकारेश्वर से मैंने परिक्रमा शुरू की थी अब वापस वही जा रहा हूं । मां नर्मदा जी के आशीर्वाद से मेरी यह दूसरी परिक्रमा है मेरे साथ मेरा बेटा एवं पोता भी परिक्रमा में शामिल है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ