गौरझामर पुलिस ने की छापेमार कारवाही कर अवैध पटाखे आतिशबाजी की जप्त

गौरझामर-:सागर में श्री पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अतिरिक्त अधीक्षक महोदय श्री एसडीओपी देवरी के मार्गदर्शन मैं हरदा की फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट हादसा हुआ जिसको संज्ञान में लेते हुए अवैध पटाखा दुकानों पर मुखबिर की सूचना के बाद गौरझामर थाना प्रभारी श्री एस चौधरी ने टीम गठित कर मौके पर् दबिश दी जिसमें न्यू मार्केट में निलेश जैन की दुकान से अवैध पटाखे बेचना पाया गया पुलिस ने करीब करीबन 24 000 हजार की कीमत की विस्फोट सामग्री करीब 10 किलो ग्राम अवैध फटाके जप्त किये इसी प्रकार आरोपी मुकेश जैन के यहां से काफी मात्रा में अवैध पटाखे विस्फोट सामग्री 50000 रुपए कीमत बजन करीब 47 किलोग्राम को जप्त किया गया आरोपी निलेश जैन एवं मुकेश जैन के विरुद्ध थाना गौरझामर में अपराध धारा 286 ता हि9खा विस्फोट अधिनियम के कायम कर विवेचना में लिए गए उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री संधीर चौधरी एवं श्री प्रेम नारायण शुक्ला श्री अशोक श्री सुधीर श्री अनिल श्री उमाकांत  और  सभी स्टाफ की अहम भूमिका रही
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ