शिवसेना ने गौरझामर थाना प्रभारी को सोपा ज्ञापन वैलेंटाइन डे का करेंगे विरोध

गौरझामर-: शिवसेना द्वारा 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन पिकनिक रेस्टोरेंट पार्क धार्मिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाने पर रोक लगाने गौरझामर थाना प्रभारी को सोपा ज्ञापन देश में बढ़ रही लव जिहाद जैसी घटनाएं को बढ़ावा देने वाले 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर शिवसेना ने पश्चात्य संस्कृति का विरोध ना करने का सख्त निर्णय लिया है नगर में पिकनिक रेस्टोरेंट पैसे कमाने की लालच में केबिन बनाकर अश्लील कृत्य करते हैं वही धार्मिक स्थल मनचलो की वासना का अड्डा बने हुए हैं जिसमें जिसमें शिवसेना प्रभारी शक्ति उपाध्याय ने बताया 14 फरवरी के दिन जहां मिलेंगे बाबू सोना तोडेंगे कोना-कोना सभी रेस्टोरेंट धार्मिक स्थल जैसी जगहों पर जाकर अश्लीलता फैलाने वाले मनचलों के मंसूबे कामयाब ना हो सके और पश्चात् संस्कृति की विकृत मानसिकता पर अंकुश लग सके ज्ञापन सौंपने वाले क्षेत्र प्रमुख शक्ति उपाध्याय अध्यक्ष राहुल गुरु पवन लोधी निलेश ठाकुर प्रदीप नामदेव और सभी शिवसेना सदस्य उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ