गोटेगांव-: समीपी ग्राम करकबेल में बिना सक्षम अनुमति लिए अवैध कटाई के चलते एक पेड़ अचानक निजी घर की बाउंड्री वॉल पर गिर गया घटना के वक्त घर के आंगन में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए हालांकि एक मवेशी को हल्की चोट आई है। यह घटना करकबेल कस्बे की है। घर मालिक ने इस संबंध में स्कूल प्राचार्य व एक अन्य के विरुद्ध थाने में कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया है। करकबेल स्थित मारुति बिहार निवासी दयाशंकर द्विवेदी ने बताया।कि उनके मकान के सामने मंदिर परिसर में आम का पेड़ लगा है जिसे पुजारी जुगल पिता स्व.घनश्याम दुबे व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रघुवीर पटेल द्वारा देवरी निवासी श्रमिक संदीप यादव से कटवाए जा रहा था। उनका आरोप है कि पेड़ कटाई के लिए किसी भी तरह की सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई अवैध कटाई के चलते बुधवार को यह पेड़ उनके घर की बाउंड्री वॉल पर गिर गया। इस दौरान घर के आंगन में बच्चे खेल रहे थे शुक्र रहा वह पेड़ की चपेट में नहीं आए।हालांकि गाय को जरूर चोट आई है शिकायतकर्ता ने बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर पेड़ कटवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ