गोटेगांव-:मोनू पटेल ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुचंकर महादेव का किया पूजा-पाठ समिति एवं वार्ड वासियों द्वारा किया गया युवा नेता श्री पटेल का भव्य स्वागत - The Mau Tv News

गोटेगांव -:महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में विभिन्न आयोजन हुए। पूरा शहर हर हर महादेव के जयकारें से गुंज उठा। इस पावर अवसर पर शहर के शिवालयों में विभिन्न आयोजन हुए गोटेगांव भाजपा नेता मणिनाग्रेन्द्र सिंह मोनू पटेल अपने साथियों के साथ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुचें जहाँ महादेव की पूजा अर्चना की। फूल बेल पत्ती, जल, दूध, गंगाजल आदि अर्पित किए। विधि विधान के साथ पूजन किया और शहर वासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की युवा नेता के कार्यक्रम में पहुंचने से वार्ड वासियों में खुशी का माहौल देखा गया। पूजन पाठ के बाद युवा नेता का समिति एवं वार्डवासियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। वार्डवासियों द्वारा दिए गए भरपूर स्नेह प्यार के लिए श्री पटेल ने समिति एवं वार्ड वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर पार्षद अंजलि दीपक सोनी जितेंद्र पुरोहित दुलीचंद विश्वकर्मा राजू राजपूत विक्की तिवारी शैलेश नेमा पत्रकार नीरज सराफ, सीताराम रजक,पीडी साहू, राहुल पाटकर, आशीष साहू, गोविंद कहार, टावल मासाब, राजेश कहार, नरेंद्र कहार,योगेश कहार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, विनोद जारोलिया, अमित पटवा, शशांक अग्रवाल, सुधीर जारोलिया, धर्मेंद्र पांडा, राजू गुप्ता, रिंकू पटेल, यीशु प्रजापति, मुन्नू अन्नू संजू, लेखराज मासाब, अभय  अंकित कहा, अभिषेक पुष्पेंद्र विवेक राजू साहू अनिल श्रीवास्तव विनय चांदोलिया वीरेंद्र मासाब बाबूलाल रैकवार विजय , अजय मौजूद रहे।
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ