गोटेगांव-:आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन The Mau Tv News

गोटेगांव-: विगत दिवस मोनू भैया मित्र मंडली के सहयोग से आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल धनवंतरी जबलपुर द्वारा 22 जनवरी रविवार को  निशुल्क चिकित्सा शिविर रेलवे स्टेशन के पास लगाया गया जिसमे जबलपुर के अनुभभी न्यूरोलॉजी विभाग, हड्डी रोग विभाग, सर्जरी विभाग, स्त्री रोग विभाग, त्वचा रोग विभाग के चिकित्सो द्वारा मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया रहा है आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का लक्ष्य है हर गरीब को अच्छा इलाज मिले इलाज के दौरान जांच के साथ-साथ दवाइयां निशुल्क वितरण की गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन गोटेगांव पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर, पार्षद दुलीचंद विश्वकर्मा, जगदीश श्रीवास, राजेंद्र राय, दीपक सोनी, अन्नी लाल पटेल, मोनू शर्मा,रिंकू झारिया, हास्पिटल से डाक्टर एम के पांडे, डा.राजेश सेन द्वारा किया गया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ