गोटेगांव-:तिरंगा यात्रा का आमंत्रण देने घर घर पहुंचा सिलावट समाज संघ - The Mau Tv News

गोटेगांव-:आगामी 26 जनवरी को सिलावट समाज विकास संघ द्वारा नया बाजार गोटेगांव में ध्वजारोहण एवं तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आज घर-घर पहुंचकर कार्ड वितरित कर लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जिसमें जिला अध्यक्ष गौरीशंकर परसवार भोपतसिह कस्तवार ,प्रदेश महामंत्री दीनू छिरा प्रदेश संगठन मंत्री  जितेंद्र चांदोरिया प्रदेश सहमीडिया प्रभारी संजू चौहान जिला उपाध्यक्ष परमसिह मिहोलिया जिला मीडिया प्रभारी कान्हा छिरा जिला सह सचिव कमलकांत जारोलिया
जिला सह सचिव संजय चांदोलिया, बिहारी चांदोरिया प्रदेश संयोजक,प्रदेश सचिव अजय बझैया,सदस्य सरमन पिपरोलिया,महामंत्री राकेश बझैया 
,,शुभम छिरा जिला सहमीडिया प्रभारी जिला मंत्री हुकम उनेहा श्यामलाल दोहैया ,राजकुमार बझैया, अशोक सिंह,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ