गोटेगांव-:सिलावट समाज करेगा ध्वजारोहण एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन The Mau Tv News

गोटेगांव-:आगामी 26 जनवरी को सिलावट समाज विकास संघ द्वारा नया बाजार गोटेगांव में ध्वजारोहण एवं तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आज घर-घर पहुंचकर कार्ड वितरित कर लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया
 जिसमें जिला अध्यक्ष गौरीशंकर परसवार ,प्रदेश महामंत्री दीनू छिरा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी संजू चौहान जिला उपाध्यक्ष परमसिह मिहोलिया 
जिला सह सचिव कमलकांत जारोलिया, संजय चादोलिया,अमल सिंह जारोलिया, मूरत सिंह परसवाल,देवीसिंह परसवार नर्मदा प्रसाद, घनश्याम बरसैंया दीपक बझैया ,राजकुमार बझैया, कमलेश कनेरिया, दुर्गेश पंडा, योगेश बरसैंया, मोनू परसवाल, आकाश परसवाल,अनिल सिंह, अनुराग छिरा,
सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ