गोटेगांव-:युवा समाजसेवी मणिनागेंद्र सिंह पटेल (मोनू भैया) के संयोजन में आयोजित परंपरागत खेलों की चार दिवसीय प्रतियोगिताओं के प्रथम दिवस पर 'कवि सम्मेलन' कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेई का पुण्य स्मरण करते हुए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया )ने कहा कि मेरे जीवन में "अटल जी "राजनीति के प्रथम देवता रहे हैं। देश में भाईचारे एवं विकास की शुचितापूर्ण राजनीति के लिए, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में पधारे कविजनों का अभिनंदन करते हुए श्री पटेल ने कहा कि व्यवस्था बदलने के लिए वह हमेशा युवाओं का आह्वान करते रहे हैं। हम केवल नेता बनकर देश एवं समाज का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के शुभारंभ दिवस पर "कवि सम्मेलन "का आयोजन सतत जारी रहे, ऐसा प्रयास हम सभी को करना चाहिए। आयोजन के विराट स्वरूप के लिए उन्होंने गोटेगांव के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से संभव हो पाया है "किसान मेला" में जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के द्वारा स्टेडियम ग्राउंड परिसर में "किसान मेला" का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें कृषि विभाग नरसिंहपुर द्वारा जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर आयुष विभाग नरसिंहपुर द्वारा स्वदेशी दवा उत्पादों की आर्युवेदिक प्रदर्शनी के साथ रोग निदान शिविर का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसानों ने उपस्थित होकर जैविक खेती के महत्व को समझा आगंतुक कृषकों का आभार एवं अभिनंदन कृषक मेला प्रभारी किशन पटेल( नगर मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा) एवं सतीश पटेल( ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा )द्वारा किया गया न.पा. गोटेगांव द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु शिविर
मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका गोटेगांव में स्वच्छता जागरूकता हेतु युवा समाजसेवी मणिनागेंद्र सिंह पटेल को "ब्रांड एंबेसडर" मनोनीत किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 -23 हेतु नगर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अभियान अंतर्गत मोनू भैया के सुझाव पर आयोजन स्थल में नगर पालिका गोटेगांव द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में कचरा निष्पादन के उपायों को बतलाते हुए नागरिकों से अभियान में सहभागी बनने का निवेदन किया जा रहा है कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष श्रद्धा पंकज चौकसे सहित उपस्थित पार्षदों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है आयोजन के शुभारंभ दिवस पर क्षेत्रीय पुरुष कबड्डी में पहले दौर के लीग मैच में गोटेगांव झामर मेरेगांव वेलखेड़ी चीचली उमरिया रातीकरार गाडरवारा एवं वौछार की टीम विजयी हुईं क्षेत्रीय महिला कबड्डी लीग मैच सेमीफाइनल मैच के पश्चात नरसिंहपुर एवं वीरांगना गाडरवारा की टीम फाइनल में पहुंची जिनका मुकाबला दिनांक 28 दिसंबर दिन बुधवार को संपन्न होगा बताया गया है कि ऑल इंडिया प्रो कबड्डी के लीग मैच प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर दिनांक 26 दिसंबर दिन सोमवार को हरियाणा इलेवन चंडीगढ़ टीएमसी मुंबई आमीॅ ग्रीन नासिक कोटा यूनिवर्सिटी राजस्थान इंडियन एयर फोर्स दिल्ली ओ.एफ.के. पुणे राज राइफल्स दिल्ली शास्त्री क्लब हरियाणा एनजीके सोनीपत आर्मी रेड दिल्ली हनुमान क्रीड़ा मंडल अमरावती पाई स्पोर्ट सेंटर हरियाणा यूपी योद्धा मेरठ सांई सेंटर गांधीनगर म.प्र.इलेवन इंदौर कादियान अकैडमी दिल्ली सेंट्रल कमांड लखनऊ के बीच संपन्न हुए"श्री बाबा श्री" जी के अवतरण दिवस पर मेडिकल जांच शिविर आयोजित आयोजन के तृतीय दिवस पर आज दिनांक 27 दिसंबर दिन मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम प्रांगण में निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल जबलपुर स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल जबलपुर श्रीधाम हॉस्पिटल गोटेगांव एवं शंकराचार्य नेत्रालय झौतेश्वर के संयुक्त प्रयासों से किया गया है जिसमें डॉ. पुष्पराज पटेल, डॉ. अमित खरे डॉ.आशीष राय एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग चर्म रोग नेत्र रोग एवं नशा मुक्ति निदान हेतु सेवाएं प्रदान की जायेंगीं शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव के चिकित्सक स्टाफ द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है सभी पीड़ित मरीजों से शिविर में उपस्थिति की अपील की गई है उपस्थिति की अपील- सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के सर्वश्री बद्री भाई चौकसे ज्ञान बरडिया(ठेकेदार)अमित जैन (बालाजी) नारायण गुप्ता पंकज चौकसे संतोष दुबे इंजी. देवदत्त पचौरी शक्ति सिंह राजपूत संदीप राजपूत विकास बड़कुर मुकेश चोकसे जितेंद्र चौबे भानु जैन दीपक सोनी राजू राजपूत राव हेमराज सिंह मोनू शर्मा योगेंद्र पटेल श्याम नायक सचिन पाठक अभिषेक पटेल आशीष दुबे उमाशंकर छिरा अनुराग दुबे नरेंद्र पटेल प्रदीप पटेल रामसेवक श्रीवास्तव रणधीर ठाकुर रंजीत घोसी उमाकांत राजपूत राहुल नामदेव दीपक पटवा राजेंद्र राय (गिट्ठल भैया) जितेंद्र पुरोहित विक्की तिवारी राजा पटेल राजा ठाकुर दुलीचंद विश्वकर्मा द्वारा सभी नागरिकों से आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की गई है केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर गोटेगांव आगमन
केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री सम्मानीय प्रह्लाद सिंह पटेल का प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर आगमन हुआ उन्होंने परिसर में आयोजित कृषक मेला एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया केंद्रीय राज्य मंत्री महोदय द्वारा प्रो कबड्डी टूर्नामेंट के पहले लीग मैच आगंतुक टीम आर्मी ग्रीन नासिक एवं कोटा यूनिवर्सिटी राजस्थान के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर उनके साथ जबलपुर से पधारे चौधरी सुबोध जैन पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार ने दर्शकों का अभिवादन करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ