गोटेगांव -:जातिसूचक शब्दों से किया युवक को अपमानित समाज के लोगों के भारी संख्या में गोटेगांव थाना पहुंचकर कराई एफआईआर दर्ज The Mau Tv News

गोटेगांव-:गोटेगांव तहसील के ग्राम सिमरिया की घटना युवक खोबाराम (गोलू) आत्म छिकोडी लाल चौधरी उम्र 29 वर्ष निवासी सिमरिया खोवाराम चौधरी गांव में उमेश साहू की दुकान पर पेपर पढ़ने के लिए गया था और अनजाने में उससे दुकान पर रखी गई सामग्री छू जाने से दुकानदार उमेश साहू ने उसको जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी जब घटना की जानकारी जब खोबाराम ने आरोपी के पिता को मोबाइल पर देनी चाही तो आरोपी के पिता ने भी फोन पर जातिगत जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गंदी गंदी गालियां देकर अपमानित किया खोबाराम इस घटना से भयभीत है और उसने पुलिस सुरक्षा एव आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है समाज के लोगों ने गोटेगांव थाना पहुंचकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई और शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि क्षेत्र में इस प्रकार की जातिगत घटना दोबारा किसी के साथ ना हो इसे रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ