सागर/केसली-: खाद ना मिलने से परेशान किसानों ने मंडी के सामने किया चक्काजाम, क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव रहे किसानों के साथ Mau Tv News

केसली-:केसली मंडी में खाद ना मिल पाने की वजह से किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया जिससे दोनो तरफ भारी मात्रा में बाहनो की लाइन लगी रही देवरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव मौके पर पहुंचे एवं किसानों की मांगों को लेकर किसानों द्वारा किया गया चक्का जाम में शामिल हुए एवं अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की अधिकारियों के साथ मिलकर आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म हो पाया पुलिस प्रशासन तहसीलदार से धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे लोगो की समस्या का समाधान करने की बात कही 
लोगो का कहना है की कल सुबह एक किसान चक्कर खाकर गिर गया था जिसे वकील संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया लेकिन वह वहां ठीक नहीं हुआ तो जिला अस्पताल रिफर किया गया हरिश्चंद्र गुड्डू लोधी अमोदा ने कहा कि रात में केसली मंडी में रात 9.30 मिनिट तक किसान खाद के लिए सुबह 6 बजे से लगे लाइन में लगे रहे दूसरे दिन भी खाद नहीं मिला दिन भर से भूखे प्यासे किसान अपने टोकन का  इंतजार मंडी में करते रहे। लेकिन मंडी में न पानी की कोई व्यवस्था और न भोजन की व्यवस्था थी बड़े किसानों के यहां भरपूर मात्रा में खाद पहुंच गया छोटे किसान दूर दूर से आकर लाइन में लगे रहते हैं लेकिन खाद मिलने का नामोनिशान भी नहीं रहता विधायक हर्ष यादव ने किसानों को बिस्किट पानी की व्यवस्था की
संवाददाता - रामबाबू पटैल देवरी कला/केसली, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ