देवरी कला/केसली-: विकासखंड केसली में प्रत्येक गुरुवार की तरह इस गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक हर्षयादव के द्वारा जनता दरबार लगाया गया आयोजित जनता दरबार में विकासखंड केसली अंर्तगत 59 ग्राम पंचायत के ग्रामों से व्याप्त समस्याओं को लेकर ग्रामीण उपस्थित हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित जनता दरबार में लगभग 80 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से कुछ समस्याओं का समाधान तुरंत ही करवाया गया एवं शेष समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया जनता दरबार में सबसे अधिक शिकायत आवेदन बिजली विभाग से संबंधित जिसमें ग्रामीणों ने उल्लेख के साथ स्पष्ट बताया है कि बिजली बिल बकाया न होने के बावजूद भी विघुत विभाग के अधिकारियों द्वारा विघुत ट्राँसफार्मर समय पर न दिये जाने जैसे आरोप लगाते हुए बात कही गई साथ ही प्राप्त अन्य सभी शिकायत आवेदनों का जल्द से जल्द समाधान हेतु विधायक हर्षयादव ने आश्वासन दिया आयोजित जनता दरबार में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन सिंह लोधी जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव पूर्व सरपंच उमेश खैहुरिया अरेले,मनोहर सिंह भाटिया मुकेश यादव सरपंच नाहरमऊ भूपेन्द्र शाहू सरपंच नारायणपुर,प्रशांत यादव सरपंच चिकली जमुनियाँ यशवंत सिंह यादव पठा ,ब्रजमोहन पटैल अर्पित यादव सहित सैकड़ो कान्ग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला ,जिला सागर
0 टिप्पणियाँ