देवरी कला -:पटेल वार्ड में 15लाख 50हजार के विकास कार्यों का विधायक एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के तहत वार्ड वासियों को शासन की योजनाओं के कार्डों का वितरण किया MAU TV NEWS

देवरीकलां - देवरी नगर पालिका के अंतर्गत आने बाले पटेल वार्ड में  दिन बुधवार को  15लाख 50हजार के विकास कार्यों काभूमि पूजन एवं लोकार्पण तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि देवरी विधायक हर्ष यादव एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन तथा पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं बर्तमान जनपद सदस्य कु. आँचल आठया रही कार्यक्रम में अथितियों का पार्षद एवं वार्डबासियो द्वारा बाजे आतिशबाजी के साथ फूल बरसाकर भव्य स्वागत कियाजिसके बाद पहले विधायक निधि के 1लाख लागत से घाट निर्माण कार्य का फीता काटकर आतिथियो द्वारा लोकार्पण किया गया लोकार्पण कार्यक्रम के बाद 14लाख 50हजार लागत राशि से बनने बाली झिन्ना पुलिया से मोइया नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया जिसके बाद अतिथियो का मुख्य मंत्री जनसेवा शिबिर में पहुंचने पर वार्ड की बच्चियो एवं महिलाओं ने सिर पर कलस रखकर एवं अतिथियो का फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया शिबिर कार्यक्रम में पार्षद त्रिवेंद्र जाट द्वारा मुख्य अतिथि विधायक हर्ष यादव एवं विशिष्ट अतिथि अलकेश जैन पूर्व जनपद अध्यक्ष आँचल आठया एवं समस्त पार्षद गण का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया गया शिविर में हितग्राहियों को शासन की योजना के लाभ के कार्ड वितरण किये गए कार्यक्रम के बाद देवरी विधायक हर्ष यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन एवं समस्त पार्षद ने वार्ड वासियों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं  का निराकरण कराया

इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मोती गौड सतीश राजोरिया पार्षद प्रतिनिधि राकेश चौरसिया परशुराम साहू दामोदर लोधी सुनील रिछारिया एवं नगरपालिका अधिकारी कर्मचारियों में  कृष्ण पांडे अनीशा खान पुष्पेंद्र मिश्रा मुकेश नामदेव उत्तान रिछारिया कामरान खान तथा वार्ड से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ