सागर/देवरी कला-:अपर कलेक्टर ने किया एक्सीलेंस हाई स्कूल स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण Mau Tv News

देवरी-:बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवरी में बने स्ट्रांग रूम एवं सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सी एल वर्मा, तहसीलदार एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी संजय दुबे, नायब तहसीलदार इसरार खान, जनपद पंचायत सीईओ देवेंद्र जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने कहा जो सामग्री स्थल पर काउंटर बनाए गए हैं, सामग्री वितरण का नाम बड़े-बड़े अक्षर वाले फ्लेक्स लगाए जाएं, जिससे मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करने में आसानी हो । मतदान समाप्ति के बाद सामग्री जमा भी इसी प्रकार की जाए एवं बताया गया कि सभी मतदान दलों को 12 बजे के पूर्व सामग्री स्थल से रवाना करें जिससे सभी दल अपने मतदान केंद्रों पर 3 बजे तक पहुंच सके। स्ट्रांग रूम में पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे, बसों के लिए विस्तृत रूट चार्ट लगाई जाए जिससे सभी बसें समय पर आसानी से अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच सके है।
संवाददाता - रामबाबू पटेल - देवरी कला - जिला सागर

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ