भिण्ड: दोस्ती प्यार में बदली, युवती की सगाई हुई पक्की तो युवक ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किये वायरल | Mau Tv News

भिण्ड। दो वर्ष पहले एक 22 वर्षीय युवती की दोस्ती चिरोल निवासी पवन कौरव से हो गई जो लडक़ी के घर के सामने युवक के मामा का घर है जहां उसका अक्सर आना जाना था, इसी दौरान दोस्ती हो गई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और इसी बीच उसने युवती के अश्लील फोटो बनाकर अपने पास रख लिए अब दोनों की सगाई पक्की हुई तो, युवती युवक से संबंध तोडऩा चाहती है, इसी बात से नाराज होकर पवन ने उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये, जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर युवक के विरुद्ध आवेदन दिया है। यह घटना एंडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बाराहेडा में घटित हुई और जिसके बाद एंडोरी थाने से आवेदन महिला थाना पहुंचा तो मामले की जांच उपरांत युवक के विरुद्ध पीडि़ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की पुलिस के अनुसार एक 22 वर्षीय किशोरी निवासी बाराहेड थाना एंडोरी का आवेदन थाने में विगत 19 जून दोपहर 1.30 बजे आया था, जिस पर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आरोपी पवन कौरव पुत्र तिलकसिंह कौरव निवासी चिरोल जिसके मामा का घर युवती के घर के पास है जहां पवन कौरव का अक्सर आना जाना था, इसी बीच दोनों में दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे प्यार हो गया, अब युवक-युवती की साथी हो गई है और युवती युवक से संबंध तोडऩा चाहती है लेकिन युवक जबरजस्ती करके उसके साथ संबंध रखना जाता है दो साल पहले हुई दोस्ती के दौरान युवक ने युवती के अश्लील फोटो बना लिए थे, जिसको बायरल करने की धमकी दे रहा था और उसने 19 जून को फोटो वायरल भी कर दिये। युवक की भी सगाई पक्की हो गई है फिर भी युवती के लिए अंधा होकर उसके पीछे पड़ा हुआ है। महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच उपरांत पीडि़त की शिकायत पर युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ