देवरी कला-: कांग्रेस के नेताओं से सांठगांठ कर भाजपा के नेताओं को नजर अंदाज कर सरपंच जनपद सदस्य के होने वाले चुनाव में प्रभाव डालने की साजिश करने का सीईओ पर लगाया गंभीर आरोप
देवरी जनपद पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और जनपद पंचायत के सीईओ देवेंद्र कुमार जैन द्वारा किसी भी मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई देवरी में चर्चित ग्राम पंचायत सोना 15 ग्राम पंचायत सिलारी आदि के लाखों के भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए गए मगर सीओ द्वारा कोई कार्यवाही न करके पूरे मामले को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचारियों को ही संरक्षण दिया गया वहीं पूरे मामले में सीईओ व भाजपा के एक वरिष्ठ नेता पर भी गंभीर आरोप लगा कर कहा कि दोनों के द्वारा भाजपा की सरकार को खुलेआम बदनाम किया जा रहा है एवं भाजपा के नेताओं को देवरी सीईओ द्वारा हर कार्यक्रम एवं हर तरीके से नजरअंदाज कर दलालो एवं भ्रष्टाचारियों से साठ गाठ की जा रही हैं जिसको लेकर देवरी भाजपा के जिला महामंत्री संदीप बबलू जैन नेदिन शुक्रवार को सागर कलेक्टर को पत्र लिखा जिसमें बताया गया कीदेवरी जनपद पंचायत के सीईओ देवेंद्र जैन द्वारा भाजपा समर्थक सरपंचों कोलगातार परेशान कर प्रताड़ित किया जा रहा हैएवं कांग्रेस समर्थक सरपंचों के भ्रष्ट्राचार कर सरकारको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है सीईओ देवेंद्र जैन के कांग्रेस के नेताओं ब दलालों भ्रष्टाचारियों से ज्यादा घनिष्ठ संबंध हैजिसका आपस एवं निवास पर उठना बैठना रहता है जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस मानसिकता है एवं दलालों तथा भ्रष्टाचार करने वालों को अपने आफिस एवं निवास पर दलालो भ्रष्ट्राचारियो को संरक्षण दिया जाता हैजिसके कारण आने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच एवं जनपद सदस्य के चुनावों को जिताने के लिए प्रभाव पड़ सकते है क्योकि चुनाव बैलेट पेपर से होना हैजिस कारण जनपद के मुख्य अधिकारी होने के नाते सीईओ चुनाव में प्रभाव डाल सकते हैं इसलिए शीघ्र से शीघ्र सीईओ का स्थानांतरण कर कर दिया जाए जिससे आने वाले चुनाव में भाजपा समर्थक सरपंच जनपद सदस्य को नुकसान ना पहुंचा पाए नहीं तो चुनाव दौरान कोई भी गड़बड़ी सामने आती है तो उसमें पूरी जबाबदारी प्रशासन की ही जिम्मेदारी मानी जाएगी
संवाददाता - रामबाबू पटेल
जिला सागर
Mau Tv News
0 टिप्पणियाँ